परिषदीय शिक्षकों को आनलाइन पढ़ाने के लिए तैयार कर रहे ई-मेंटर:- शिक्षकों से ये सवाल कर रहे मेंटर-Primary ka master
परिषदीय शिक्षकों को आनलाइन पढ़ाने के लिए तैयार कर रहे ई-मेंटर:- शिक्षकों से ये सवाल कर रहे मेंटर-Primary ka master
गोरखपुर: परिषदीय विद्यालयों में शैक्षणिक गतिविधियों में सुधार तथा विद्यार्थियों का लर्निंग आउटकम सुनिश्चित करने के लिए शासन ने ई-मेंटरिंग शुरू की है। एसआरजी (स्टेट रिसोर्स ग्रुप), एआरपी (एकडमिक रिसोर्स पर्सन) व डायट मेंटर वीडियोकाल के जरिए शिक्षकों से संवाद कर आनलाइन शिक्षण के लिए उन्हें तैयार करने के साथ मानिटरिंग भी कर रहे हैं। ई-मेंटरिंग के तहत प्रतिमाह एआरपी को 30, एसआरजी को 20 व डायट मेंटर को 10 विद्यालयों के शिक्षकों से बात कर शैक्षिक गुणवत्ता बढ़ाने के साथ विषयगत सपोर्ट देने की जिम्मेंदरी है। पहले वह शिक्षकों से तय चौदह बिंदुओं पर सवाल कर शैक्षिक गुणवत्ता की जानकारी ले रहे हैं। पंद्रहवा दिन पुनः इसका फालोअप कर सुधार का जायजा ले रहे हैं।
सवाल कर रहे मेंटर:
- पंजीकृत छात्र- छात्राओं की संख्या कितनी है
- कितने अभिभावकों के पास स्मार्टफोन है
- कितने छात्रों के पास दूरदर्शन देखने की सुविधा
- विद्यालय में कितने बच्चे वाट्सएप ग्रुप से जुड़ें हैं
- कितने अभिभावकों ने अपने मोबाइल पर प्रेरणा लक्ष्य इंस्टाल कर लिया है
- पिछले ये सप्ताह में अध्यापकों द्वारा कम से कम कितने अभिभावकों से बात की गईं
Post a Comment