बेसिक शिक्षा विभाग आउट ऑफ स्कूल बच्चों को स्कूल पहुंचाने का अभियान 10 से शुरू होगा
बेसिक शिक्षा विभाग आउट ऑफ स्कूल बच्चों को स्कूल पहुंचाने का अभियान 10 से शुरू होगा
आउट ऑफ स्कूल बच्चों का स्कूलों में में नामांकन 10 सितम्बर से 15 अक्टूबर व दूसरे चरण में 15 से 31 नवम्बर तक किया जाएगा। इस संबंध में महानिदेशक स्कूल शिक्षा अनामिका सिंह ने आदेश जारी कर दिया है। इन बच्चों का मूल्यांकन पहले चरण में 16 से 31 में अक्टूबर और दूसरे चरण में एक से 12 दिसम्बर तक किया जाएगा। इस वर्ष प्रदेश में 6.47 लाख आउट ऑफ स्कूल बच्चों को स्कूल पहुंचाने का लक्ष्य रखा गया है।
आउट ऑफ स्कूल में 5 से 14 वर्ष के बच्चों का चिह्नांकन किया जाएगा। दूसरे चरण में ईंट भट्टे, खदान में काम करने वालों या पलायन करके गांव आने वालों के बच्चे शामिल होंगे। वहीं आंगनबाड़ी आने वाले वे बच्चे जिनकी आयु एक जुलाई 2021 को पांच वर्ष हो गई हो उनका अनिवार्य रूप से प्राइमरी स्कूल की कक्षा एक में नामांकन करवाया जाएगा।
Post a Comment