यूपी बोर्ड रिजल्ट से शिकायत है तो 11 तक करें शिकायत
यूपी बोर्ड रिजल्ट से शिकायत है तो 11 तक करें शिकायत
प्रयागराज: यूपी बोर्ड ने हाईस्कूल और इंटरमीडिएट का रिजल्ट घोषित करने के बाद परिणाम से असंतुष्ट छात्र-छात्रओं से प्रार्थनापत्र भी मांगे हैं, ताकि उसका निवारण किया जा सके। अब माध्यमिक शिक्षा परिषद ने तय कर दी है।
परिषद सचिव दिब्यकांत शुक्ला ने कहा है 11 अगस्त को शाम पांच बजे तक छात्र-छात्र अपना प्रार्थनापत्र जनपद के क्षेत्रीय कार्यालय के ईमेल पर भेज सकते हैं। प्रार्थनापत्र में छात्र का नाम, जिला, मोबाइल नंबर अनिवार्य रूप से लिखा जाना है। क्षेत्रीय कार्यालय की हेल्प डेस्क पर कार्यालय समय में फोन कर जानकारी ले सकते हैं। प्रार्थनापत्र मुख्य कार्यालय प्रयागराज में दिए जा सकते हैं। असंतुष्ट छात्र-छात्र परीक्षा में अंक सुधार के लिए निश्शुल्क सम्मिलित हो सकते हैं।
क्षेत्रीय कार्यालय प्रयागराज: लखनऊ, हरदोई, सीतापुर, लखीमपुर खीरी, उन्नाव, रायबरेली, कानपुर नगर, कानपुर देहात, फरूखाबाद, कन्नौज, इटावा, औरैया, झांसी, बांदा, महोबा, जालौन, ललितपुर, चित्रकूट, हमीरपुर, प्रयागराज, कौशांबी, फतेहपुर, प्रतापगढ़।
’ बोर्ड ने परिणाम से असंतुष्ट छात्रों से प्रार्थनापत्र मांगे हैं
Post a Comment