Header Ads

11 को होगी केंद्रों पर होगी जवाहर नवोदय प्रवेश परीक्षा

 11 को होगी केंद्रों पर होगी जवाहर नवोदय प्रवेश परीक्षा

हरदोई। जिले के नौ केंद्रों पर जवाहर नवोदय प्रवेश परीक्षा का आयोजन 11 अगस्त को किया जाएगा। इसमें करीब 2474 बच्चे परीक्षा देंगे।


जीआईसी के स्काउट भवन में परीक्षा को लेकर हो रही तैयारी बैठक में डीआईओएस वीके दुबे ने कहा कि यह परीक्षा भी कोविड-19 के नियमों का पालन करते हुए कराई जाएगी। मास्क लगाकर बच्चों का आना अनिवार्य होगा। परीक्षा को लेकर नौ केंद्र बनाए गए हैं। पिछली परीक्षाओं में 20 बच्चों पर एक शिक्षक लगाया गया था। इस बार कक्ष में 12 बच्चों पर एक शिक्षक लगाया जाएगा। कुल 2474 बच्चों की परीक्षा होनी है। इसके अलावा प्रत्येक सेंटर पर एक सेंटर लेवल अधिकारी लगाए जाएंगे। इस मौके पर जवाहर नवोदय विद्यालय पिहानी की प्राचार्या सुमन द्विवेदी सहित संबंधित खंड शिक्षा अधिकारी व परीक्षा केंद्र मौजूद रहे।
प्रवेश परीक्षा के केंद्र

• राजकीय बालिका इंटर कॉलेज संडीला

• आईआर इंटर कॉलेज संडीला

• बसंत लाल इंटर कॉलेज बाजार रोड शाहाबाद

बीएन इंटर कॉलेज भगवंत नगर मल्लावां

• राजकीय इंटर कॉलेज हरदोई

• राजकीय बालिका इंटर कॉलेज हरदोई

• सेंट जेम्स स्कूल लखनऊ रोड हरदोई,

• सेंट जेवियर्स सेकेंडरी स्कूल शाहजहांपुर रोड

• गुरु रामराय पब्लिक स्कूल कुर्रिया

कोई टिप्पणी नहीं