Header Ads

खंड शिक्षाधिकारी के निरीक्षण में 14 शिक्षक, शिक्षामित्र व अनुदेशक मिले विद्यालयों से गायब, काटा गया वेतन

 खंड शिक्षाधिकारी के निरीक्षण में 14 शिक्षक, शिक्षामित्र व अनुदेशक मिले विद्यालयों से गायब, काटा गया वेतन

PILIBHIT > बीसलपुर। खंड शिक्षाधिकारी ने बृहस्पतिवार को कई बेसिक विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान 14 लोग अनुपस्थित पाए गए। उन्होंने अनुपस्थित मिले लोगों का एक-एक दिन का वेतन काटने के निर्देश दिए।


खंड शिक्षाधिकारी नीरज शुक्ला ने बताया कि निरीक्षण में कंपोजिट विद्यालय रिछोला के शिक्षा मित्र सवानाज, अलकाश बी, शिक्षक सुरेंद्र मिश्रा, रंजना, प्राथमिक विद्यालय मीरपुर वाहनपुर की शिक्षामित्र मलका परवीन, कंपोजिट विद्यालय अभयपुर के सहायक शिक्षक अमित आर्य, अनुदेशक प्रदीप राठौर, रसना सैनी, हरीश कुमार, शिक्षामित्र ममता शर्मा, प्राथमिक विद्यालय भगवंतपुर की सहायक शिक्षक सुनीता कुमारी, राजश्री, कंपोजिट विद्यालय मलकपुर के सहायक शिक्षक देवेंद्र भारती और अरुण कुमार अनुपस्थित पाए गए। प्राथमिक विद्यालय भगवंतपुर की सहायक शिक्षक सुनीता कुमारी और राजश्री के बारे में बताया गया कि वे दोनों शिक्षिकाएं पिछले तीन दिनों से अनुपस्थित चल रही है। इन दोनों शिक्षिकाओं का वेतन अवरुद्ध कर दिया गया है। खंड शिक्षाधिकारी ने बताया कि शेष अनुपस्थित शिक्षकों का एक-एक दिन का वेतन, अनुदेशकों और शिक्षा मित्रों का एक-एक दिन का मानदेय काटे जाने के निर्देश कार्यालय के वेतन लिपिक अजय गंगवार को दे दिए गए हैं।

कोई टिप्पणी नहीं