15 अगस्त पर महिला अभिभावक करेंगी ध्वजारोहण, शासन का आदेश मिलने के बाद तैयारियों में जुटा बेसिक शिक्षा विभाग
15 अगस्त पर महिला अभिभावक करेंगी ध्वजारोहण, शासन का आदेश मिलने के बाद तैयारियों में जुटा बेसिक शिक्षा विभाग
बुलंदशहर। बेसिक शिक्षा विभाग के प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालयों में 15 अगस्त को ध्वजारोहण वरिष्ठ महिला अभिभावकों से कराया जाएगा। शासन के आदेश के बाद विभाग और शिक्षक 100 शिक्षिकाएं तैयारी में जुट गए हैं। इस बार महिला दिवस कुछ खास होगा। उनमें से ही जो भी वरिष्ठ महिला अभिभावक होंगी, उनसे ही ध्वजारोहण कराया जाएगा। मिशन शक्ति कार्यक्रम के दूसरे चरण के तहत महिलाओं और बालिकाओं की सुरक्षा, सम्मान और उन्हें स्वावलंबी बनाने के लिए सरकार विभिन्न स्तर पर जागरूकता अभियान चला रही है। इसी क्रम में 15 अगस्त को सभी प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालयों के साथ कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालयों में वरिष्ठ महिला अभिभावक द्वारा ध्वजारोहण किया जाएगा।
शासन का आदेश मिलने के बाद तैयारियों में जुटा महिला अभिभावकों से कराया बेसिक शिक्षा विभाग जाएगा। शासन के आदेश के
बेसिक शिक्षा अधिकारी अखंड प्रताप सिंह ने बताया कि इससे संबंधित आदेश शासन से प्राप्त हो गया है। इससे सभी संबंधित विभागीय अधिकारियों के अलावा जिले में संचालित 2399 स्कूलों के प्रधानाध्यापकों और शिक्षक-शिक्षिकाओं को अवगत कराते हुए इसकी तैयारी करने के निर्देश जारी कर दिए हैं।
Post a Comment