Header Ads

अभ्युदय योजना में 1500 अभ्यर्थियों को मिलेगा टैबलेट

 अभ्युदय योजना में 1500 अभ्यर्थियों को मिलेगा टैबलेट

लखनऊ : मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना के तहत जल्द ही चयनित अभ्यर्थियों को निश्शुल्क टैबलेट दिए जाएंगे। अभ्यर्थियों को 25 अगस्त तक शैक्षिक प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, आय प्रमाण पत्र व फोटो कैंट स्थित उप निदेशक समाज कल्याण कार्यालय में उपलब्ध करानी होगी। टैबलेट मिलने से पंजीकृत अभ्यर्थियों को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी में आसानी होगी।


मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विद्यार्थियों को यूपीएससी, यूपीपीएससी, नीट, आइआइटी जेईई, एनडीए व सीडीएस की निश्शुल्क कोचिंग के लिए अभ्युदय योजना की शुरुआत की थी। पहले चरण में लखनऊ मंडल में परीक्षा के माध्यम से करीब 1503 अभ्यर्थियों का चयन हुआ था। योजना के लखनऊ मंडल के कोआर्डिनेटर नितेश श्रीवास्तव ने बताया कि इन अभ्यर्थियों को जल्द ही टैबलेट मिलेगा।

कोई टिप्पणी नहीं