कर्मचारी संयुक्त परिषद ने 15 से पहले मांगा महंगाई भत्ता
कर्मचारी संयुक्त परिषद ने 15 से पहले मांगा महंगाई भत्ता
लखनऊ-राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के अध्यक्ष जे एन तिवारी ने 15 अगस्त से पहले महंगाई भत्ते का भुगतान कराने की मांग सरकार से की है. बुधवार को जारी एक बयान में उन्होंने कहा कि पिछले डेढ़ साल से कर्मचारियों के वेतन में एक पैसे की भी बढ़ोतरी नहीं हुई है जबकि महंगाई चरम पर है.
तिवारी ने कहा कि फल, दूध, दबा, आलू, प्याज, टमाटर, दाल आदि सभी वस्तुएं आम आदमी की क्रय क्षमता से बाहर जा रही हैं. ऐसे में राज्य कर्मचारियों को भी अपना परिवार चलाना मुश्किल हो रहा है. केंद्र सरकार ने कोरोना संकट में कर्मचारियों की महंगाई भत्ते की तीन किस्तों को फ्रीज कर दिया था. मगर जून में किन सरकार ने अपने कर्मचारियों को 11 प्रतिशत की दर से महंगाई भत्ता में बढ़ोतरी कर दिया गया है. इसका भुगतान 1 जुलाई से केंद्रीय कर्मचारियों को हो रहा है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी राज्य कर्मचारियों को महंगाई भत्ता देने की घोषणा की थी. परंतु अभी तक यह महंगाई भत्ते के लाभ से वंचित हैं.
Post a Comment