Header Ads

15 अगस्त पर दो प्रधानाध्यापकों ने नहीं किया ध्वजारोहण, निलंबित

 15 अगस्त पर दो प्रधानाध्यापकों ने नहीं किया ध्वजारोहण, निलंबित

बदायूं। स्वतंत्रता दिवस पर सहसवान इलाके के दो विद्यालयों में राष्ट्रीय ध्वज नहीं फहराया गया। स्थानीय लोगों ने इसका वीडियो बनाकर वायरल किया तब शिक्षा विभाग के अधिकारियों को जानकारी हुईं। जांच कराई गई। इसके आधार पर दोनों विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों को निलंबित कर दिया गया। जबकि सहायक अध्यापक की वेतन वृद्धि, शिक्षामित्र और अनुदेशक का मानदेय रोक दिया गया है। 



पंद्रह अगस्त को सहसवान क्षेत्र के उच्च प्राथमिक विद्यालय घूरनपुर और संबिलियन विद्यालय बढ़ेरिया सुनसान पड़े रहे। न तो यहां राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया और न ही बच्चों को बुलाकर मिष्ठान बितरण किया गया। दोपहर 12 बजे तक जब कोई विद्यालय नहीं पहुंचा तो लोगों ने वीडियो बनाकर अधिकारियों को भेज दी और व्हाट्सएप ग्रुप पर भी वायरल कर दिया। इस पर शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने मामले की प्राथमिक जांच कराई। पाया गया कि दोनों विद्यालय खुले ही नहों थे। एडी बेसिक ने उच्च प्राथमिक विद्यालय घूरनपुर के प्रधानाध्यापक सगीर अहमद और संविलियन विद्यालय बढ़ेरिया के प्रधानाध्यापक जीतेश कुमार राना को निलंबित करने का आदेश दिए। संवाद

कोई टिप्पणी नहीं