Header Ads

विधायक से मिला अनुदेशकों का प्रतिनिधिमंडल,17 हजार मानदेय की मांग

 विधायक से मिला अनुदेशकों का प्रतिनिधिमंडल,17 हजार मानदेय की मांग

डुमरियागंज। जिले के सरकारी उच्च प्राथमिक विद्यालयों में कार्यरत अनुदेशकों का प्रतिनिधिमंडल क्षेत्रीय विधायक राघवेंद्र प्रताप सिंह से मुलाकात कर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को संबोधित एक मांगपत्र ज्ञापन सौंपा।


संगठन के जिलाध्यक्ष संतोष सिंघानिया और डुमरियागंज के ब्लॉक अध्यक्ष अवधेश मणि त्रिपाठी ने दो बिंदुओं पर एक मांगपत्र के माध्यम से ज्ञापन देते हुए कहा कि अनुदेशकों का मानदेय 2017 में यूपी सरकार की संस्तुति पर केंद्र सरकार ने सात हजार से बढ़ाकर 17 हजार कर दिया था। बाद में सरकार ने देने से मना कर दिया। न्यायालय के आदेश का पालन करते नौ प्रतिशत ब्याज सहित मानदेय भुगतान करने, अनुदेशकों से अध्यापकों की तरह समान कार्य लेने के बावजूद 29 हजार अनुदेशकों को विगत आठ वर्षों से मात्र सात हजार को नियमित करने जैसे बिंदु थे। विधायक राघवेंद्र प्रताप सिंह ने आश्वासन दिया। ज्योति धुरिया, विद्यासागर, सियाराम सहित अन्य अनुदेशक मौजूद रहे। 

कोई टिप्पणी नहीं