Header Ads

पेंशन मामले में 17 अगस्त से रोजाना सुनवाई होगी

 पेंशन मामले में 17 अगस्त से रोजाना सुनवाई होगी

उच्चतम न्यायालय ने केंद्र सरकार और कर्मचारी भविष्य निधि संगठन द्वारा पेंशन मामले में दायर याचिकाओं पर सुनवाई 17 अगस्त से रोजाना करने का निश्चय किया है। इन याचिकाओं में कहा गया था कि कर्मचारियों को पेंशन को 15,000 रुपये तक सीमित नहीं किया जा

सकता है और यह लिए जा रहे अंतिम वेतन के समानुपाती होना चाहिए। मतिं यू.यू. ललित और अजय रस्तोगी की पीठ ने मामले की सुनवाई स्थगित करते हुए कहा 'हम इस मामले को मंगलवार 11 अगस्त 2021 से प्रतिदिन के आधार पर सुनेंगे। पीठ ने 25 केरल, दिल्ली और राजस्थान के उच्च न्यायालयों को इसके फैसले लागू नहीं करने पर खिलाफ अवमानना कार्यवाही शुरू करने से प्रतिबंधित कर दिया था।

कोई टिप्पणी नहीं