Header Ads

केंद्रीय विद्यालयों में शिक्षकों के 20% पद खाली, इन स्कूलों में शिक्षकों के कुल 46884 पद हैं स्वीकृत

 केंद्रीय विद्यालयों में शिक्षकों के 20% पद खाली, इन स्कूलों में शिक्षकों के कुल 46884 पद हैं स्वीकृत

देश-विदेश में स्थित 1248 केंद्रीय विद्यालयों में शिक्षकों के कुल स्वीकृत पदों की तुलना में तकरीबन 20 प्रतिशत पद खाली हैं। यह जानकारी केंद्रीय विद्यालय संगठन की ओर से सूचना का अधिकार (आरटीआई) अधिनियम 2005 के तहत दी गई है।

केंद्रीय विद्यालयों में प्राइमरी से लेकर इंटर तक के बच्चों को पढ़ाने के लिए एक जुलाई 2021 तक शिक्षकों के कुल 46884 पद स्वीकृत थे। इनमें से 9236 (19.69% या 20 प्रतिशत) खाली थे 37648 पदों पर शिक्षक कार्यरत हैं। शिक्षकों की सेवानिवृत्ति और कोरोना के दौरान संक्रमण से निधन के कारण रिक्त पदों की संख्या बढ़ गई है।

एक दिसंबर तक 16 प्रतिशत पद थे खाली एक अन्य आरटीआई में मिली जानकारी के अनुसार केंद्रीय विद्यालयों में एक दिसंबर 2020 तक शिक्षकों के कुल स्वीकृत 46328 पदों के सापेक्ष 7470 पद (16.12 प्रतिशत) खाली थे। एक दिसंबर 2020 से 30 जून तक कुछ नए केंद्रीय विद्यालय खुलने और कुछ स्कूलों में नए वर्ग स्वीकृत होने के कारण पदों की संख्या में 556 का इजाफा हुआ है। वहीं इस दौरान 1766 रिक्त पद बढ़ गए हैं।

कोई टिप्पणी नहीं