परिषदीय व मान्यता प्राप्त विद्यालयों में 6 से 8 तक की कक्षाएं एक सितंबर से
परिषदीय व मान्यता प्राप्त विद्यालयों में 6 से 8 तक की कक्षाएं एक सितंबर से
जूनियर हाई स्कूल में दाखिले 16 से
जूनियर हाई स्कूल की कक्षाओं की तारीखों के ऐलान के साथ ही मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए हैं कि इन कक्षाओं के लिए दाखिले 16 अगस्त से शुरू कर दिए जाएं। उन्होंने कहा कि संक्रमण की स्थिति का आकलन करने के बाद पढ़ाई शुरू कराने के निर्देश दिए हैं। शिक्षण संस्थानों में कोविड प्रोटोकॉल का पालन अनिवार्य रूप से कराया जाए।
शनिवार को भी खुलेंगे शिक्षण संस्थान
उप मुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा ने कहा कि शनिवार का कोरोना कर्फ्यू समाप्त होने के बाद अब सभी शिक्षण संस्थानों में सोमवार से शनिवार तक कक्षाएं चलेंगी। कक्षा 9 से 12 की पढ़ाई पर सरकार पहले ही निर्णय ले चुकी है। इन कक्षाओं में पढ़ाई 16 अगस्त से शुरू हो रही है।
Post a Comment