खंड शिक्षा अधिकारी की कार्यशैली से शिक्षकों में रोष, BEO की अमर्यादित भाषा से सम्मान को पहुंची ठेस
खंड शिक्षा अधिकारी की कार्यशैली से शिक्षकों में रोष, BEO की अमर्यादित भाषा से सम्मान को पहुंची ठेस
धनौरा। खंड शिक्षा अधिकारी की कार्यशैली से परिषदीय शिक्षकों में रोष है। उनका आरोप है कि खंड शिक्षा अधिकारी की अमर्यादित भाषा से उनके सम्मान को ठेस पहुंची है। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ बैठक में चेतावनी दी गई है कि यदि खंड शिक्षा अधिकारी ने अपनी कार्यशैली व व्यवहार में परिवर्तन नहीं किया तो आंदोलन किया जाएगा। बैठक में शिक्षकों की समस्याओं पर भी चर्चा की गई। संघ की एक बैठक गुरुवार को रामलीला मैदान पर आयोजित की गई। बैठक में खंड शिक्षा अधिकारी की कार्यशैली की आलोचना करते हुए कहा गया कि वे शिक्षकों के साथ अमर्यादित व्यवहार कर रहे हैं। चेतावनी दी गई कि गुरुजनों के साथ इस तरह के व्यवहार को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
बैठक में कहा गया कि एबीएसए कार्यालय में कई शिक्षकों की पत्रावली लंबित है। उनका तत्काल निस्तारण किया जाए। बैठक में नवनियुक्त शिक्षकों के लंबित एरियर के भुगतान की मांग, बेतन से एनपीएस की राशि काटने के बावजूद एनपीएस खातों में हस्तांतरित नहीं किए जाने पर रोष व्यक्त किया गया। इस मौके पर ब्लॉक अध्यक्ष योगेश चौधरी, महामंत्री जितेंद्र कटारिया, कुलदीप त्यागी, विक्रांत यादव, वीरेंद्र चौधरी, संदीप कुमार, रविकांत यादव, नीरज कुमार आदि रहे।
Post a Comment