व्हाट्सएप ग्रुप में ब्राह्मण समाज पर अभद्र पोस्ट करने वाला बेसिक शिक्षक निलंबित
व्हाट्सएप ग्रुप में ब्राह्मण समाज पर अभद्र पोस्ट करने वाला बेसिक शिक्षक निलंबित
(फिरोजाबाद)। शिक्षकों के एक व्हाट्सएप ग्रुप पर देवी-देवताओं और ब्राह्मण समाज पर अभद्र पोस्ट करने वाले शिक्षक को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने सस्पेंड कर दिया है। शिक्षक ने विभाग द्वारा दिए नोटिस में गलती होना स्वीकार किया था। मामले में नारखी एबीएसए को जांच सौंपी गयी है।
तहसील क्षेत्र के गांव नगला कलुआ में तैनात सहायक अध्यापक ओमप्रकाश ने विगत 23 जुलाई को विभागीय व्हाट्सएप ग्रुप पर देवी-देवताओं व ब्राहमण समाज के लिए आपत्तिजनक पोस्ट की डाली थी। उस पोस्ट का शिक्षकों व ब्राह्मण समाज द्वारा विरोध किया गया था। इस पर विभाग ने उसे नोटिस देकर जवाब मांगा।
शिक्षक ने गत 29 जुलाई को जवाब में गलती को स्वीकारी थी। इस पर खंड शिक्षाधिकारी राजकुमार ने अपनी जांच में शिक्षक के निलंबन की संस्तुति की। बीएसए अंजली अग्रवाल ने शिक्षक को सस्पेंड कर दिया है। इसके साथ ही उसे टूंडला बीआरसी से संबद्ध कर दिया है। मामले की जांच खंड शिक्षाधिकारी नारखी जितेंद्र सिंह को सौंपते हुए 15 दिन में जांच आख्या मांगी है।
Post a Comment