सार्वजनिक अवकाश के चलते परीक्षा कार्यक्रम बदला
सार्वजनिक अवकाश के चलते परीक्षा कार्यक्रम बदला
कानपुर : पूर्व मुख्यमंत्री..कल्याण सिंह के निधन पर सोमवार को सार्वजनिक अवकाश घोषित होने के चलते छत्रपति शाहू जी महाराज विवि का परीक्षा कार्यक्रम बदल गया है। सोमवार को होने वालीं बीएससी,..एमएससी व एलएलएम की परीक्षाओं के लिए नई तिथियां घोषित कर दी गईं।..
विवि..के..परीक्षा नियंत्रक अंजनी..मिश्र..ने बताया कि 23 अगस्त को..बीएससी..(कृषि) प्रथम, तृतीय व पंचम सेमेस्टर की परीक्षाएं होनी थीं, हालांकि अब यह परीक्षाएं सात सितंबर को होंगी। इसी तरह सोमवार को होने वाली..एमएससी (कृषि) पहले सेमेस्टर की परीक्षा भी अब सात सितंबर को होगी जबकि एलएलएम पहले सेमेस्टर (बैक पेपर) (कांस्टीट्यूशनल ला आफ इंडियन, एलएलएम-101) की परीक्षा 31 अगस्त व ज्यूरीसप्रूडेंस (एलएलएम-102) की..परीक्षा एक सितंबर को होगी। परीक्षा नियंत्रक ने कहा कि परीक्षा की जो तिथियां बदली गईं, उनकी जानकारी सभी प्राचार्यो को दे दी गई है।..
’सोमवार को होने वालीं परीक्षाओं की तिथियों में परिवर्तन
’बीएससी, एमएससी और एलएलएम के होने थे पेपर
Post a Comment