इंटरनेट मीडिया: आइएएस अफसर ने बेची सब्जी, बन गया अफसाना
इंटरनेट मीडिया: आइएएस अफसर ने बेची सब्जी, बन गया अफसाना
प्रयागराज : कमाल है इंटरनेट मीडिया। बिना बात बतंगड़ बना देता है यह। विशेष सचिव (ट्रांसपोर्ट) डा. अखिलेश मिश्र से जुड़ा प्रसंग यही बताता है। चंद्रशेखर आजाद सेतु के पास वह 20 मिनट के लिए सब्जी विक्रेता की भूमिका में क्या हुए, इंटरनेट मीडिया ने उनको अफसाना बना दिया। पूछे जाने पर गुरुवार को हंसते हुए बोले-‘भई पत्नी के लिए सब्जी खरीदना गुनाह हो गया।’
सरकारी दौरे पर संगमनगरी आए आइएएस अखिलेश मिश्र एक सहयोगी के साथ कार से लखनऊ लौटते समय दोपहर करीब एक बजे फाफामऊ पुल के पास सब्जी की दुकान देखी तो लोभ संवरण नहीं कर पाए। सब्जी बेच रही महिला रीता की दुकान पर पहुंचे तो वह बोली, बाबू जी आप थोड़ा दुकान देखिए मैं आती हूं। अखिलेश बोले ठीक है। वह दुकान पर बैठ गए। करीब 20 मिनट तक दुकानदार के रूप में बैठे रहे। दो ग्राहकों को सब्जी बेची। रीता लौटी तो नजदीकी दुकानदार शमशाद से फूल गोभी खरीदी और लखनऊ निकल गए। जब वह सब्जी बेच रहे थे तभी साथी ने फोटो खींच फेसबुक पर डाल दी। यह तेजी से वायरल हुई। एक टिवटर यूजर ने लिखा-‘अपने यूपी को जाने किसकी नजर लग गई। पहले कैबिनेट मंत्री रिक्शा चलाते, चाय बनाते दिखे थे। अब इनसे मिलिए-ये हैं आइएएस अधिकारी अखिलेश मिश्र जो सब्जी बेच रहे हैं। जनाब ट्रांसपोर्ट में विशेष सचिव हैं पर साइड पोस्टिंग से शायद खुश नहीं हैं।’ तरह-तरह के कमेंट होने लगे। यह देख वाराणसी के मूल निवासी आइएएस अफसर ने फेसबुक से फोटो हटा दी। जागरण से चर्चा में आइएएस अफसर ने कहा कि वह तो मानवतावश बैठ गए थे दुकान पर, उन्हें क्या पता कि यह बात भी खबर बन जाएगी।
Post a Comment