Header Ads

चयन बोर्ड पर एसटीएफ के छापे का फर्जी आडियो वायरल

 चयन बोर्ड पर एसटीएफ के छापे का फर्जी आडियो वायरल

प्रयागराज : उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड इन दिनों टीजीटी और पीजीटी भर्ती की परीक्षा में व्यस्त है। ऐसे में एक यू-ट्यूब चैनल पर चयन बोर्ड को लेकर गुरुवार को एक आडियो वायरल हुआ। उसमें कहा गया है कि चयन बोर्ड के कार्यालय पर एसटीएफ का छापा, अधिकारी और दलाल कार्यालय में ओएमआर शीट भरते पकड़े गए। चयन बोर्ड ने इसका संज्ञान लेकर जांच की तो इसे भ्रामक पाया।


चयन बोर्ड के उप सचिव नवल किशोर ने बताया वायरल आडियो फर्जी है। उसमें कही गई बातें अनर्गल और तथ्यहीन हैं। वायरलकर्ता ने इंटरनेट मीडिया का दुरुपयोग कर चयन बोर्ड की छवि खराब करने की कोशिश की। इस संबंध में प्राथमिकी दर्ज कराकर आवश्यक कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने अभ्यर्थियों को सचेत किया है कि वह इस प्रकार के मनगढ़ंत आरोप वाले आडियो के प्रभाव में न आएं।

कोई टिप्पणी नहीं