स्कूल में बच्चों का स्वागत बैंड बाजे से करने की तैयारी
स्कूल में बच्चों का स्वागत बैंड बाजे से करने की तैयारी
कक्षा एक से पांच तक स्कूल 1 सितम्बर से खुलने के आदेश हैं। लगभग पौने दो साल के बाद छोटे बच्चों के स्कूल खुलने जा रहे हैं। जिसके लिए स्कूल प्रबंधन अपने-अपने स्तर पर तैयारी कर रहे हैं। बड़ी संख्या में अभिभावक बच्चों को स्कूल भेजने के पक्ष में नहीं है इसलिए स्कूल प्रबंधन अभिभावकों को मनाने की भी हर कोशिश कर रहे हैं। साथ ही बच्चों को स्कूल की ओर से आकर्षित करने के लिए कई योजनाएं बनायी जा रहीं हैं।
शहर के कई स्कूलों ने 1 सितम्बर को छोटे बच्चों के स्वागत के लिए बैंड बाजे का इंतजाम किया है। साथ ही बच्चों की सुरक्षा को देखते हुए छोटे बच्चों के लिए सिटिंग प्लान ऐसे तैयार किया जा रहा है। जिससे बच्चे एक दूसरे के सम्पर्क में न आए। अनएडेड स्कूल एसोसिएशन के अध्यक्ष अनिल अग्रवाल ने कहा कि काफी लम्बे अरसे के बाद बच्चे स्कूल में आएंगे इसलिए उनका अच्छा और सुरक्षित अनुभव देने के लिए सभी तैयारियां की जा रही है। बच्चों की सुरक्षा को देखते हुए हर कदम पर निगरानी की जाएगी। इसके साथ ही बच्चों की क्लास की सजावट करने के साथ ही बच्चों के स्वागत में बैंड बजाया जाएगा।
Post a Comment