Header Ads

उपस्थिति के बावजूद भी गैरहाजिर करने पर शिक्षकों में नाराजगी

 उपस्थिति के बावजूद भी गैरहाजिर करने पर शिक्षकों में नाराजगी

कन्नौज: बीएसए ने निरीक्षण किया तो शिक्षक उपस्थिति मिले। अभिलेखों में उनकी उपस्थिति भी दर्ज कराई। इसके बाद बीएसए ने अनुपस्थित घोषित कर दिया। इससे शिक्षकों ने नाराजगी जताई।


कोविड-19 के टीकाकरण महाअभियान में बीएसए व बीईओ ने निरीक्षण किया था। स्कूलों में अभियान चलाया गया था। ठठिया क्षेत्र के 14 प्राथमिक विद्यालयों में टीकाकरण था। प्राथमिक विद्यालय बदलेपुर्वा में टीकाकरण टीम के साथ मौजूद शिक्षक अमित त्रिपाठी और सहायक अध्यापक प्रीती के साथ भी ग्रामीणों ने धक्कामुक्की की थी। मामले को लेकर पुलिस भी पहुंची थी। बीएसए के निर्देश पर ही दूसरे गांव मझपुर्वा स्कूल में कैंप लगाया गया था। इसके बावजूद भी अनुपस्थित दिखाया गया। इसी तरह प्राथमिक विद्यालय चंदौली में तैनात शिक्षक रागिनी श्रीवास्तव पोर्टल पर अवकाश लिए हुए थी और जिम्मेदारी सहायक अध्यापक सत्यम की थी। फिर भी बीएसए कार्यालय से दोनों शिक्षकों को गैरहाजिर दिखाया गया। पलटेपुर्वा में निरीक्षण के दौरान प्रधानाध्यापक राहुल शुक्ला और सहायक अध्यापक शालिनी कटियार उपस्थित थे। जिनकी उपस्थित बीएसए ने खुद प्रमाणित की है। बाद में कार्यालय ने अनुपस्थित दिखा दिया गया। इसको लेकर प्राथमिक शिक्षक संघ के साथ ठठिया के एक सरकारी स्कूल में बैठक कर निर्णय लेते हुए मुख्यमंत्री पोर्टल पर बीएसए व एबीएसए की खिलाफ शिकायत दर्ज करने का सामूहिक निर्णय लिया है।

कोई टिप्पणी नहीं