अनुपस्थित शिक्षकों को कर दिया उपस्थित, तीन निलंबित:- खंड शिक्षा अधिकारी पर गड़बड़ी का आरोप
अनुपस्थित शिक्षकों को कर दिया उपस्थित, तीन निलंबित:- खंड शिक्षा अधिकारी पर गड़बड़ी का आरोप
वाराणसी। जिले के बेसिक स्कूलों में शिक्षकों की उपस्थिति को लेकर भी गड़बड़ी सामने आई है। हरहुआ ब्लॉक के स्कूलों में खंड शिक्षा अधिकारी प्रीति सिंह ने जुलाई और अगस्त में स्कूलों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने 54 अनुपस्थित शिक्षकों को उपस्थित दिखा दिया।
बीएसए ने जब आईवीआरएस कॉल से जांच की तो पता चला कि हरहुआ ब्लॉक में जुलाई व अगस्त में 54 शिक्षक अनुपस्थित थे, लेकिन बीईओ ने सिर्फ 14 शिक्षकों के खिलाफ कार्रवाई का अनुमोदन किया। जबकि बाकी शिक्षकों के खिलाफ बीईओ ने कार्रवाई नहीं की। जिस पर बीएसए ने सोमवार को सभी शिक्षकों को कार्यालय बुलाकर जवाब मांगा था जवाब से संतुष्ट नहीं होने पर बीएसए ने एक जांच कमेटी गठित कर दी। कमेटी ने लॉग बुक की जांच की तो पता चला कि प्रधानाध्यापक जयनेंद्र, सुभाष मौर्या व शिक्षक सुनीता मौर्या ने अभिलेखों में छेड़छाड़ की है। जिसके बाद तीनों को निलंबित कर दिया। बीएसए राकेश सिंह ने बताया कि तीन को निलंबित किया गया है। आगे की जांच जारी है जो भी दोषी पाया जाएगा उसपर कार्रवाई होगी। संवाद
Post a Comment