शैक्षिक कैलेंडर जारी नहीं सोमवार को खुलेंगे स्कूल, काली पट्टी बांधकर पढ़ाएंगे शिक्षक
शैक्षिक कैलेंडर जारी नहीं सोमवार को खुलेंगे स्कूल, काली पट्टी बांधकर पढ़ाएंगे शिक्षक
लखनऊ : प्रदेश के माध्यमिक स्कूल सोमवार से खुलने जा रहे हैं। कोविड-19 के तहत कालेजों को खोलने की गाइडलाइन जारी की जा चुकी है, लेकिन अब तक माध्यमिक शिक्षा परिषद से संबद्ध स्कूलों का शैक्षिक कैलेंडर जारी नहीं हो पाया है। यह तब है, जबकि जुलाई माह में ही अनुमानित कैलेंडर जारी करके विभाग ने संयुक्त मंडलीय शिक्षा निदेशक व जिला विद्यालय निरीक्षकों से सुझाव मांगे थे, ताकि उसी के अनुरूप बदलाव किया जा सके।
काली पट्टी बांधकर पढ़ाएंगे शिक्षक : माध्यमिक स्कूलों में पढ़ाई का आगाज शिक्षकों के कड़े विरोध के बीच होगा। शासन ने कोरोना संक्रमण से बचने के लिए दो पालियों में स्कूल संचालित करने का आदेश दिया है। शिक्षकों का कहना है कि उन्हें सुबह आठ से शाम साढ़े चार बजे तक ड्यूटी करनी होगी, जो शिक्षा संहिता के नियमों का उल्लंघन है। सरकार इस पर पुनर्विचार करे।
Post a Comment