करंट की चपेट में आकर शिक्षक की मौत हुई, जानिए कैसे हुआ यह हादसा
करंट की चपेट में आकर शिक्षक की मौत हुई, जानिए कैसे हुआ यह हादसा
बिसवां : सीतापुर
करंट की चपेट में आकर अध्यापक की मौत हो गई। परिजनों ने पोस्टमार्टम कराने से मना कर दिया। बिसवां पुलिस ने विधिक कार्रवाई की है।
कोतवाली बिसवां क्षेत्र के मोहल्ला गोपालगंज में शिक्षिका स्वाति सिंह पत्नी प्रतीक सिंह निवासी बल्लूखेड़ा थाना सोहरामऊ जनपद उन्नाव किराए पर कमरा लेकर रहती थी। रविवार को शिक्षिका स्वाति सिंह अपने पति अध्यापक प्रतीक सिंह के साथ लखनऊ से बिसवां स्थित अपने कमरे पर पहुंची। यहां पर प्रतीक सिंह इनवर्टर-बैट्री को लगाने लगे तभी करंट की चपेट में आ गए। चीख-पुकार के बीच पास पड़ोसियों ने आननफानन में प्रतीक सिंह को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बिसवां में भर्ती कराया। जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। मौके पर पहुंचे परिजनों ने पोस्टमार्टम कराने से इंकार कर दिया। प्रभारी निरीक्षक बिसवां ओपी तिवारी ने बताया कि इनवर्टर बैट्री लगाते समय करंट की चपेट में आकर अध्यापक प्रतीक सिंह की मौत हुई है। परिजनों ने शव का पोस्टमार्टम कराने से मना कर दिया है। विधिक कार्रवाई की जा रही दो माह पहले हुई थी शादी: शिक्षिका स्वाति सिंह की शादी दो माह पहले उन्नाव जनपद के थाना सोहरामऊ क्षेत्र के ग्राम बल्लूखेड़ा निवासी शिक्षक प्रतीक सिंह पुत्र राजेंद्र सिंह के साथ हुई थी। शिक्षिका स्वाति सिंह के पिता राय बहादुर सिंह लखनऊ के आलमबाग में उपनिरीक्षक के पद पर तैनात हैं। मृतक शिक्षक प्रतीक सिंह की तैनाती जनपद उन्नाव में थी।
Post a Comment