Header Ads

जिले में नियुक्त शिक्षकों की समस्याओं को लेकर विमर्श

 जिले में नियुक्त शिक्षकों की समस्याओं को लेकर विमर्श

देवरिया: उप्र दूरस्थ बीटीसी शिक्षक संघ की बैठक सोमवार को कतरारी में हुई, जिसमें बेसिक शिक्षा विभाग में नवनियुक्त शिक्षकों की समस्याओं को लेकर विचार-विमर्श किया गया। प्रदेश अध्यक्ष अनिल कुमार यादव ने कहा कि लेखा विभाग नवनियुक्त शिक्षकों के वेतन का मनमानी तरीके से भुगतान कर रहा है। अक्टूबर 2020 से मई तक


नवनियुक्त हजारों शिक्षकों का लाखों रुपये वेतन व एरियर बकाया है। शिक्षक आए दिन लेखा विभाग का चक्कर लगाने को विवश हैं। इस मामले को डीएम के संज्ञान में लाया गया है। जिससे जल्द से जल्द बकाया भुगतान हो सके। बैठक में सर्व सम्मत से संगठन का कार्यकाल तीन वर्ष पूरे होने पर जनपद व ब्लाक कमेटी भंग कर दिया गया। एक माह में नई ब्लाक व जिला कमेटी बनाने का दायित्व वर्तमान अध्यक्ष जयप्रकाश व महामंत्री विशुनदेव प्रसाद को दिया गया। बनकटा के प्राथमिक विद्यालय जमन टोला के सहायक अध्यापक यादवेंद्र को मंडल महामंत्री नियुक्त किया। इस मौके पर सत्येंद्र यादव, राजेश प्रसाद, उपेंद्र कुमार, रोहित सिंह, मनोज आदि मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं