Header Ads

प्रदेश के डिग्री व इंटर कालेजों में प्रवेश शुरू

 प्रदेश के डिग्री व इंटर कालेजों में प्रवेश शुरू

लखनऊ : राज्य विश्वविद्यालय, महाविद्यालय व माध्यमिक कालेजों में छात्र-छात्रओं का प्रवेश शुरू हो गया है। स्कूल-कालेज वैसे तो जुलाई में ही खुल गए थे, लेकिन अब वहां विद्यार्थी व अभिभावक भी पहुंच रहे हैं। 9वीं से लेकर स्नातक तक की कक्षाओं में प्रवेश मिलने के बाद 16 अगस्त से चरणवार कक्षाओं में पढ़ाई शुरू होगी। स्नातक स्तर के लंबित परिणाम देने व प्रवेश परीक्षा कराने के निर्देश जारी हो चुके हैं।


कोविड-19 की दूसरी लहर की वजह से अप्रैल में शैक्षिक सत्र शुरू नहीं हो सका। गर्मी की छुट्टियों में जैसे-तैसे आनलाइन पढ़ाई शुरू हो सकी थी। इधर, जिलों में संक्रमितों की संख्या निरंतर कम होने पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 16 अगस्त से 50 फीसद विद्यार्थियों को कालेज बुलाकर पढ़ाई कराने के निर्देश दिया था। माध्यमिक शिक्षा विभाग के निर्देश पर गुरुवार को कालेजों में प्रवेश शुरू हो गया है, हालांकि अभी तक यूपी बोर्ड की ओर से अंक व प्रमाण पत्र जिलों को नहीं भेजे जा सके हैं।

कोई टिप्पणी नहीं