स्कूल खुले, दोस्त मिले खिलखिला उठा बचपन
स्कूल खुले, दोस्त मिले खिलखिला उठा बचपन
प्रयागराज : कोरोना महामारी के कारण एक सत्र की पढ़ाई आनलाइन हुई। अब कक्षा छह से आठ तक के स्कूल दोबारा खुल चुके हैं। बुधवार को विद्यालयों में विद्यार्थियों की संख्या पहले दिन की तुलना में कुछ अधिक रही। सहपाठियों को देखकर तमाम छात्र छात्रओं के चेहरे खिल उठे। शिक्षकों ने भी बच्चों पर खूब प्यार लुटाया।
हालांकि, कक्षाओं में उन्हें ही प्रवेश दिया गया जिनके पास अभिभावकों के सहमतिपत्र थे।
हालांकि, कक्षाओं में उन्हें ही प्रवेश दिया गया जिनके पास अभिभावकों के सहमतिपत्र थे।
महात्मा गांधी मार्ग स्थित विद्या वाहनी स्कूल के शिक्षक आशीष पांडेय ने बताया विद्यालय में आने वाले प्रत्येक स्टाफ का वैक्सीनेशन अनिवार्य किया गया है। शारीरिक दूरी बनाए रखने के लिए एक कक्षा में सिर्फ 30 विद्यार्थी बैठाए जा रहे हैं। उन्होंने यह भी कहा कि स्कूल की आनलाइन कक्षाएं भी पहले की तरह चल रही हैं।
दूसरे दिन स्कूलों में बढ़ी छात्रों की संख्या, शुरू हुई पढ़ाई, 50 प्रतिशत क्षमता के साथ चल रही हैं कक्षाएं
मैं दसवीं का छात्र हूं, आज स्कूल का दूसरा दिन है, इतने दिनों बाद स्कूल आकर अच्छा लगा। मैंने कोरोना काल में अपने दोस्तों को बहुत मिस किया।
काíतकेय शुक्ला, विद्या वाहनी, प्रयागराज
मैं 11वीं का छात्र हूं, आनलाइन क्लास से दिक्कत होती थी। अब भौतिक कक्षाएं चल रही हैं इससे पाठ्यक्रम पूरा करने में सहूलियत होगी।
- उत्कर्ष कुमार, केपी इंटर कालेज, प्रयागराज
पिछले डेढ़ साल से इंतजार कर रहा था कि स्कूल खुले और दोस्तों से मिलें। क्लास में बैठकर पढ़ना और शिक्षकों से मिलना अब अच्छा लग रहा है।
शिवम कुमार, केपी इंटर कालेज, प्रयागराज
Post a Comment