Header Ads

बीएड व टीजीटी और पीजीटी परीक्षा में अनियमितता पर तत्काल करें कार्रवाई

 बीएड व टीजीटी और पीजीटी परीक्षा में अनियमितता पर तत्काल करें कार्रवाई

लखनऊ : संयुक्त प्रवेश परीक्षा बीएड व चयन बोर्ड की टीजीटी-पीजीटी 2021 को लेकर सरकार बेहद गंभीर है। लिखित परीक्षा के दौरान अनियमितता होने पर तत्काल कार्रवाई होगी। उप मुख्यमंत्री डा. दिनेश शर्मा ने सोमवार को योजना भवन में वीडियो कान्फ्रेंसिंग से तैयारियों की समीक्षा करते हुए कहा कि हर हाल में परीक्षाएं शांतिपूर्ण, नकलविहीन व पारदर्शी होनी चाहिए।


उपमुख्यमंत्री ने सभी कुलपति, मंडलायुक्त, डीएम, एसपी, क्षेत्रीय उच्च शिक्षा अधिकारी, जेडी व डीआइओएस से कहा कि बीएड 2021 की प्रवेश परीक्षा के साथ चयन बोर्ड की सात व आठ अगस्त को टीजीटी, 17 व 18 अगस्त को पीजीटी की परीक्षा होनी है। सभी इम्तिहान पारदर्शी व नकलविहीन कराए जाएं। जिलाधिकारियों से कहा कि किसी भी परीक्षा केंद्र पर अप्रिय घटना नहीं होनी चाहिए, गड़बड़ी करने वालों पर तत्काल कार्रवाई की जाए।

कोई टिप्पणी नहीं