सीआइएससीई इस बार साल में दो बार लेगा बोर्ड परीक्षा
सीआइएससीई इस बार साल में दो बार लेगा बोर्ड परीक्षा
नई दिल्ली : काउंसिल फार इंडियन स्कूल सर्टिफिकेशन एग्जामिनेशन शैक्षणिक सत्र 2021-22 में परीक्षाएं दो सेमेस्टर में आयोजित करेगा। एक सेमेस्टर में 50 प्रतिशत सिलेबस के आधार पर परीक्षा ली जाएगी। पहले सेमेस्टर की परीक्षा नवंबर और दूसरे सेमेस्टर की मार्च या अप्रैल में होगी। परीक्षा पैटर्न भी बदला गया है।
सीआइएससीई के अनुसार, पहला सेमेस्टर मल्टीपल च्वाइस क्वेश्चन पेपर होगा, जबकि दूसरे सेमेस्टर की परीक्षा इस पर निर्भर होगी कि उस समय कोरोना महामारी की देश में क्या स्थिति होगी। सामान्य रही तो आफलाइन परीक्षा होगी। हर सेमेस्टर परीक्षा का प्रश्न पत्र आइसीएसई के लिए 80 अंक और आइएससी के लिए 70 अंक का होगा। नया सिलेबस और परीक्षा पैटर्न सीआइएससीईडाटओरजी पर उपलब्ध है।
Post a Comment