आज से खुलेंगे छह से आठवीं तक के स्कूल, इन निर्देशों का रखना होगा ध्यान
आज से खुलेंगे छह से आठवीं तक के स्कूल, इन निर्देशों का रखना होगा ध्यान
प्रयागराज : करीब छह महीने बाद कक्षा छह से आठ तक के विद्यार्थियों के लिए मंगलवार से स्कूल खुलने जा रहे हैं। सभी बच्चों को अभिभावकों का सहमतिपत्र साथ लाना होगा। विद्यालय में कोविड-19 से बचाव संबंधी निर्देशों का भी पालन अनिवार्य रूप से करना होगा। बिना मास्क के बच्चों व शिक्षकों को प्रवेश नहीं दिया जाएगा।
शासन से जारी निर्देश में कहा गया है कि विद्यालय में आने वाले रसोइया व उनके परिवार के सदस्यों को कोविड-19 से संक्रमित न होने से संबंधी घोषणपत्र देना होगा। विद्यार्थियों व स्टाफ को भी स्कूल में प्रवेश के दौरान सैनिटाइज करने वह हाथ धुलवाने के बाद ही प्रवेश दिया जाएगा। सभी रसोइयों का टीकाकरण अनिवार्य है। मिड डे मील के वितरण के दौरान सभी बच्चों को निर्धारित दूरी पर बैठाना होगा। बेसिक शिक्षाधिकारी प्रवीण कुमार तिवारी ने बताया कि विद्यालय के भीतर या आसपास गंदा पानी भी न जमा हो। जो विद्यालय दो पालियों में चल रहे हैं (8 से 11 व 11:30 से 2:30 बजे तक) वहां मिड डे मील 11 बजे से 11:30 बजे के बीच एक साथ दें।
Post a Comment