प्ले ग्रुप की पढ़ाई के लिए आंगनबाड़ी केंद्र तैयार
प्ले ग्रुप की पढ़ाई के लिए आंगनबाड़ी केंद्र तैयार
वाराणसी। केंद्रीय मंत्रिमंडल ने स्कूली शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार के मकसद से समग्र
शिक्षा अभियान को अगले पांच साल तक जारी रखने की मंजूरी दे दी है। अभियान के तहत तीन साल की उम्र से ही बच्चों को खेल के माध्यम से सिखाने पर जोर देने की बात कही गई है। जिसके तहत सरकारी स्कूलों में भी प्ले ग्रुप स्कूल तैयार होंगे। इसको लेकर जिले में तैयारी तेज कर दी गई है। प्री प्राइमरी की शिक्षा के लिए जिले में संचालित 3917 आंगनबाड़ियों केंद्रों को जिम्मेदारी दी गई है। केंद्रों पर चलने वाले प्ले ग्रुप में तीन से पांच वर्ष तक के बच्चों का दाखिला लिया जाएगा। नई शिक्षा नीति के तहत प्री-प्राइमरी कोर्स का पाठ्यक्रम बनाने की जिम्मेदारी स्टेट काउंसिल फॉर एजुकेशन रिसर्च एंड ट्रेनिंग (एससीईआरटी) को सौंपी गई है। एससीईआरटी ने राज्य हिंदी संस्थान को प्री प्राइमरी में चलने वाली पुस्तक तैयार करने को कहा था। राज्य हिंदी संस्थान ने बच्चों के लिए तीन तरह की किताबें तैयार की है। आंगनबाड़ी केंद्रों पर बेसिक शिक्षा विभाग की निगरानी में गतिविधियां होंगी। बीएसए राकेश सिंह ने बताया कि परिषदीय विद्यालय के शिक्षकों व एआरपी का मार्च में ही प्रशिक्षण पूरा हो चुका है। एकेडमिक रिसोर्स पर्सन (एआरपी) अब आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों व सहायिकाओं को प्रशिक्षित करेंगे।
Post a Comment