Header Ads

कर्मचारियों की मांगों पर जल्द निर्णय ले सरकार

 कर्मचारियों की मांगों पर जल्द निर्णय ले सरकार


लखनऊ। राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद ने उन कोरोना योद्धा कर्मचारियों की सभी मांगों पर तत्काल निर्णय करने की मांग की है जिसमें सरकार पर कोई वित्तीय भार पड़ने की संभावना नहीं है। परिषद ने इस संबंध में मुख्यमंत्री को पत्र भेजा है। परिषद के महामंत्री अतुल मिश्रा ने कहा कि मुख्य सचिव व अन्य अधिकारियों संग इस मुद्दे पर कई बार हुई बैठकों में लिखित आश्वासन भी मिला था, लेकिन अब तक कोई कार्यवाही नहीं हुई है। नर्सेज, फार्मासिस्ट, लैब टेक्नीशियन, ऑप्टोमेट्रिस्ट, फिजियोथेरेपिस्ट, बेसिक हेल्थ वर्कर सहित अन्य कर्मियों ने कोरोना काल में अग्रणी रहकर जनता की सेवा की है। ऐसे में जिन मांगों पर सरकार पर वित्तीय भार नहीं पड़ेगा, उस पर तत्काल निर्णय होना चाहिए। उपाध्यक्ष सुनील यादव ने कहा कि पदों का सृजन, मानक निर्धारण आदि ऐसी समस्याएं हैं, जिससे सभी संवर्ग प्रभावित हैं। अध्यक्ष सुरेश रावत व अन्य पदाधिकारियों ने सीएम से मांग की है। कि पूर्व में हुए समझौतों के अनुसार सभी संवर्गों की मांगों पर तत्काल शासनादेश निर्गत कराया जाए।

कोई टिप्पणी नहीं