शिक्षामित्र परिवार को दी सहायता
शिक्षामित्र परिवार को दी सहायता
कटरा बाजार । कटरा बाजार के शिक्षक साथियों ने शुक्रवार को मृतक शिक्षा मित्र के घर जाकर उनके परिजनों को अस्सी हजार रुपये अहेतुक सहायता राशि प्रदान की । यह धनराशि सभी शिक्षकों व शिक्षामित्रों द्वारा सामूहिक रूप से एकत्र की गई थी ।
शिक्षा क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय खभ्भन पुरवा में शिक्षामित्र के पद पर कार्यरत उर्मिला श्रीवास्तव का चार अगस्त को छत से गिर जाने के कारण निधन हो गया था। उनके पांच बेटियां ओर दो बेटे हैं। उनके पति अनिल कुमार श्रीवास्तव हृदय रोग के मरीज हैं। पूरे परिवार की जीविका शिक्षामित्र के मानदेय से ही चलता था । परिवार की आर्थिक स्थिति को देखते हुए सभी शिक्षकों ने एक मुहिम शुरू की जिसके द्वारा सभी शिक्षकों, शिक्षामित्रों ने इस संकट की घड़ी में मदद का हाथ बढ़ाया। शिक्षक मो सऊद, संतोष श्रीवास्तव, साकेत मिश्र, अवधेश पाल सिंह, नितिन, संजय, ममता, शिक्षा मित्र सत्य ब्रत सिंह, राम सुहावन गिरी रहे ।
Post a Comment