Header Ads

पीईटी: साल्वर गैंग के सरगना समेत नौ दबोचे

 पीईटी: साल्वर गैंग के सरगना समेत नौ दबोचे

प्रयागराज : उप्र अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की ओर से मंगलवार को हुई प्रारंभिक अर्हता परीक्षा (पीईटी) के दौरान प्रयागराज व कौशांबी में साल्वर गैंग के सरगना समेत छह अभियुक्तों को एसटीएफ ने पकड़ा है। उनके कब्जे से इलेक्ट्रानिक उपकरण, प्रश्न पत्र, ओएमआर शीट बरामद की है। प्रतापगढ़ में भी तीन साल्वरों को पकड़ा है। चार गुर्गे बिहार निवासी हैं।


एसटीएफ सीओ नवेंदु कुमार ने बताया कि कौशांबी के ओसा स्थित दुर्गा देवी इंटर कालेज में अभ्यर्थी दीपक सिंह निवासी धाऊ कोरांव के स्थान पर साल्वर पंकज को परीक्षा देता पकड़ा गया। पूछताछ में गिरोह के सरगना राहुल, अभिषेक, उदयशंकर की गिरफ्तारी हुई। दीपक की जगह पंकज को बैठाने के लिए डेढ़ लाख में सौदा हुआ था, उसे 40 हजार रुपये दिए जाने थे। इसमें 20 हजार एडवांस था। वाराणसी व प्रयागराज एसटीएफ यूनिट ने नैनी के चकदाउद नगर स्थित लक्ष्मी देवी इंटर कालेज के पास 10-10 हजार में फर्जी उत्तरकुंजी बेचने में रवि प्रकाश व मनीष को दबोचा। रोहित, आनंद व अंकुर फरार हैं। रवि प्रकाश का वाट्सएप पर ब्राडकास्ट ग्रुप था। आनंद ने सोमवार रात एक बजे फर्जी उत्तरकुंजी मनीष के मोबाइल पर भेजी। मंगलवार सुबह पांच बजे रोहित ने रवि को कूटरचित उत्तरकुंजी वाट्सएप पर भेजा। प्रतापगढ़ में एक साल्वर न्यू एंजिल्स सीनियर सकेंड्री स्कूल स्थित परीक्षा कक्ष में पकड़ा, दो सुवंसा थाना क्षेत्र स्थित शिवकुमारी महाविद्यालय आशापुर नौड़ेरा में गेट पर तलाशी के दौरान पकड़े गए। संबंधित खबरें 6।

पकड़े गए आरोपित

’ पंकज कुमार-भगवानपुर, करगहर, रोहतास, बिहार।

’ राहुल सिंह-गांव कपासी कला, कोरांव, प्रयागराज।

’ उदय शंकर सिंह, -संसारपुर, कोरांव प्रयागराज।

’ अभिषेक सिंह, -बैधवार कला, कोरांव प्रयागराज।

’ रवि प्रकाश गौतम-भिदुना, मीरगंज, जौनपुर।

’ मनीष जायसवाल,-भानपुर, रानीगंज, प्रतापगढ़

प्रतापगढ़ में पकड़े आरोपित

’ पवन कुमार रजक -कोपा पेड़रिया थाना सोनवरसा, सहरसा बिहार

’ मनीष कुमार -सिरनामा थाना वेना मगध नालंदा, बिहार

’ प्रवीण कुमार -धनौज फुलपरास मधुबनी बिहार

कोई टिप्पणी नहीं