Header Ads

खंड शिक्षा अधिकारी ईमानदारी से निभाएं जिम्मेदारी : द्विवेदी

 खंड शिक्षा अधिकारी ईमानदारी से निभाएं जिम्मेदारी : द्विवेदी

लखनऊ। बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री डॉ. सतीश चंद्र द्विवेदी ने कहा कि सभी खंड शिक्षा अधिकारी अपने दायित्व का निर्वहन ईमानदारी से करें। उन्होंने भरोसा दिया कि खंड शिक्षा अधिकारियों की पदोन्नति में आने वाली समस्याएं दूर की जाएंगी। ताकि खंड शिक्षा अधिकारी भविष्य में बीएसए और डीआईओएस के पदों पर भी प्रमोशन पा सकें ।

डॉ. द्विवेदी शनिवार को निशातगंज स्थित बेसिक शिक्षा निदेशालय में नवनियुक्त खंड  शिक्षाधिकारियों के नेतृत्व विकास पर आधारित 5 दिनी प्रशिक्षण कार्यक्रम के समापन समारोह में बोल रहे थे। इस दौरान उन्होंने सभी खंड शिक्षा अधिकारियों को प्रशिक्षण प्रमाणपत्र भी प्रदान किए। सचिव, बेसिक शिक्षा अनामिका सिंह ने कहा कि सभी खंड शिक्षा अधिकारियों को शिक्षक की समस्याओं को सुनना चाहिए।

डॉ. द्विवेदी शनिवार को निशातगंज स्थित बेसिक शिक्षा निदेशालय में नवनियुक्त खंड निदेशक बेसिक शिक्षा डॉ. सवेंद्र विक्रम बहादुर सिंह ने कहा कि अधिकारी लगातार अध्ययन करते रहें और अपनी
जिम्मेदारी को बखूबी निभाएं। बेसिक शिक्षा बेहतर हो, इसके प्रति हमेशा कार्य करने का प्रयास करना चाहिए।

कोई टिप्पणी नहीं