अस्थाई तौर पर खोले स्कूल: डॉ. शर्मा
अस्थाई तौर पर खोले स्कूल: डॉ. शर्मा
प्रदेश में कोविड- 19 की स्थितियों को देखते हुए कक्षा नौ से 12 तक के स्कूलों को दो पालियों में खोलने का शासन का आदेश मंगलवार को विधान परिषद में छाया रहा। शिक्षक विधायकों ने इस आदेश के खिलाफ काम रोको प्रस्ताव देकर चर्चा की मांग की। प्रस्ताव पर चर्चा का जवाब देते हुए नेता सदन एवं प्रदेश के उप मुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा ने स्पष्ट किया कि दो पालियों में विद्यालय खोलने की व्यवस्था पूरी तरह अस्थाई है।
डॉ. शर्मा ने कहा कि व्यापक विचार-विमर्श के बाद सरकार ने दो पालियों में स्कूल खोलने का फैसला किया है। इसमें विशेषज्ञों से भी राय ली गई है। स्थितियां सामान्य होते ही पूर्व स्थिति बहाल कर दी जाएगी । आदेश में शिक्षकों से अतिरिक्त कक्षाएं पढ़वाए जाने की बात नहीं कही गई है। सदन के सदस्य ध्रुव कुमारत्रिपाठी व सुरेश कुमार त्रिपाठी के अलावा राज बहादुर सिंह चंदेल, डॉ. आकाश अग्रवाल व बृजेश सिंह उर्फ अरुण ने अलग-अलग काम रोको प्रस्ताव दिया था।
Post a Comment