पालीटेक्निक परीक्षा के प्रवेशपत्र वेबसाइट पर अपलोड
पालीटेक्निक परीक्षा के प्रवेशपत्र वेबसाइट पर अपलोड
लखनऊ : सभी राजकीय, अनुदानित व निजी क्षेत्र की पालीटेक्निक संस्थाओं के लिए प्रवेश परीक्षा की तैयारियां पूरी हो गई हैं। 31 अगस्त से चार सितंबर तक होने वाले इम्तिहान के लिए प्रवेशपत्र वेबसाइट पर अपलोड कर दिए गए हैं, जिन्हें अभ्यर्थी डाउनलोड कर सकते हैं। प्रवेश परीक्षा तीन पालियों में सुबह आठ से 10:30, मध्यान्ह 12 से 2:30 और शाम चार से 6:30 बजे तक चलेगी। प्रदेश में 133 केंद्रों पर 3.02 लाख अभ्यर्थी इम्तिहान देंगे। केवल लखनऊ में ही 23 केंद्र बनाए गए हैं।
संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद उप्र के प्रभारी सचिव रामरतन ने बताया कि अभ्यर्थियों के लिए प्रवेश परीक्षाओं से संबंधित निर्देश और माक टेस्ट की सुविधा के साथ ही प्रवेश पत्र परिषद की वेबसाइट https://jeecup.nic.in/ पर अपलोड कर दिए गए हैं। अभ्यर्थी इन्हें डाउनलोड कर सकते हैं। साथ ही अभ्यर्थी माक टेस्ट में कई बार शामिल हो सकते हैं। इसमें आने वाली परेशानियों के लिए अभ्यर्थी ई-मेल jeecuphelp@gmail.com व हेल्पलाइन नंबर 7829207426 या 7829207346 पर संपर्क करके अपनी जिज्ञासाओं का समाधान कर सकते हैं। परीक्षार्थियों को अपने आवंटित केंद्र पर परीक्षा शुरू होने से डेढ़ घंटे पहले पहुंचना होगा। उन्हें अपने साथ फेस मास्क, प्रवेशपत्र व फोटोयुक्त आइडी मूलरूप से लानी होगी।
Post a Comment