संस्कृत विद्यालयों को अक्टूबर में मिलेंगे अस्थायी शिक्षक
संस्कृत विद्यालयों को अक्टूबर में मिलेंगे अस्थायी शिक्षक
प्रयागराज : उत्तर प्रदेश के अशासकीय सहायता प्राप्त संस्कृत महाविद्यालयों में शैक्षिक सत्र 2021-22 और 2022-23 के लिए संविदा पर शिक्षकों की नियुक्ति 13 अक्टूबर तक कर दी जाएगी। सभी नियुक्तियां 11 महीने के लिए होंगी। जल्द ही आवेदन की प्रक्रिया शुरू होगी। अपर मुख्य सचिव आराधना शुक्ला की ओर से निर्देश भी जारी कर दिया गया है।
प्रयागराज के 37 संस्कृत विद्यालयों में 80 शिक्षकों को संविदा पर नियुक्त किया जाएगा। जो पूर्व मध्यमा और उत्तर मध्यमा के विद्याíथयों की कक्षा लेंगे। जिला विद्यालय निरीक्षक आरएन विश्वकर्मा ने बताया कि पूर्व मध्यमा के विद्याíथयों की कक्षा लेने वाले शिक्षकों को 12 हजार और उत्तर मध्यमा वालों को 15 हजार रुपये मानदेय दिया जाएगा। चयन समिति में विद्यालय प्रबंधक अध्यक्ष के रूप में रहेंगे, डीआइओएस सदस्य सचिव रहेंगे। डीएम की ओर से नामित सदस्य भी कमेटी में शामिल रहेंगे। शिक्षकों का साक्षात्कार संस्कृत में होगा। बीएड, नेट और पीएचडी की योग्यता रखने वालों को अधिभार दिया जाएगा। 20 अगस्त तक रिक्त पदों का ब्योरा विद्यालय की तरफ से जिला विद्यालय निरीक्षक को भेजा जाएगा। इसके बाद चयन समिति विज्ञापन जारी करेगी।
Post a Comment