Header Ads

शिक्षक अनुज को मिलेगा एडूलीडर्स यूपी अवार्ड

 शिक्षक अनुज को मिलेगा एडूलीडर्स यूपी अवार्ड

एडूलीडर्स यूपी अवार्ड 2021 के लिए बरेली से जूनियर हाई स्कूल शिवनगर के शिक्षक अनुज कुमार शर्मा का चयन हुआ है। अनुज को दो सितंबर को गोरखपुर में होने वाले आयोजन में सम्मानित किया जाएगा।


इसमें मुख्य अतिथि के रूप में बेसिक शिक्षा मंत्री सतीश द्विवेदी शामिल होंगे। पुरस्कार के लिए ऊर्जावान टेक्नोसेवी शिक्षकों से आवेदन मांगे गए थे। शिक्षकों के उल्लेखनीय कार्य, नवाचार, सामुदायिक सहभागिता और कोरोना काल में किये गए कार्यों के आधार पर चयन किया गया। अनुज का मिट्ठू तोता नवाचार काफी चर्चित रहा। अनुज  अपने हाथ में एक पपेट पहनकर उसे तोते का रूप दे देते हैं। फिर तोते के अंदाज में बोल बोल कर लोगों को जागरूक करते हैं। कोरोना के समय उन्होंने वैक्सीनेशन के लिए लोगों को जागरूक करने के साथ रजिस्ट्रेशन भी किया।

कोई टिप्पणी नहीं