दो साल से नहीं हुई मुख्य सचिव के साथ कर्मचारियों की बैठक, परिषद ने कहा, मजबूरन आंदोलन का निर्णय लेना होगा
दो साल से नहीं हुई मुख्य सचिव के साथ कर्मचारियों की बैठक, परिषद ने कहा, मजबूरन आंदोलन का निर्णय लेना होगा
लखनऊ। राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद ने मुख्य सचिव को पत्र लिखकर वार्ता के लिए समय मांगा है। परिषद के महामंत्री अतुल मिश्रा ने कहा कि कर्मचारियों के साथ मुख्य सचिव स्तर की अंतिम बैठक डॉ. अनूप चंद्र पांडे के साथ हुई थी। जिसको अब दो वर्ष हो चुके हैं। अपर मुख्य सचिब नियुक्ति एवं कार्मिक स्तर पर कई बैठकें हुईं। हर बार एक माह में निर्णय करने का निर्देश दिया गया। सरकार के विश्वास पर परिषद ने आंदोलन भी स्थगित किया, लेकिन कोई
परिणाम नहीं निकला। अतुल मिश्रा ने कहा कि मुख्य सचिव से कई बार व्यक्तिगत रूप से वार्ता का अनुरोध किया गया, लेकिन कोई बैठक नहीं हुई। कर्मचारियों की पीड़ा को नहीं सुना जा रहा है। कोरोना संक्रमण से कर्मचारियों की जान चली गई, उन पर भी सरकार रहम नहीं कर रही है। जिसके कारण आंदोलन की घोषणा के लिए मजबूर होना पड़ेगा। बहुत से संगठन राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद से संबद्ध हैं। इसलिए परिषद भी आंदोलन करने को बाध्य हो जाएगी। मुख्य सचिव के स्वयं के आदेश हैं कि प्रतिमाह कर्मचारी संगठनों से वार्ता करके समस्याओं का समाधान किया जाए, लेकिन सभी स्तर पर बैठक बंद हैं।
Post a Comment