शिक्षकों की जनपद में स्थानान्तरण की मांग
शिक्षकों की जनपद में स्थानान्तरण की मांग
बस्ती:- उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष के नेतृत्व में शिक्षकों का एक प्रतिनिधि मण्डल डीएम के प्रशासनिक अधिकारी को मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन दिया, जिसमें जनपद के भीतर शिक्षकों के स्थानान्तरण एवं पारस्परिक स्थानान्तरण किये जाने की मांग किया। ज्ञापन देते हुए संघ अध्यक्ष चन्द्रिका सिंह ने बताया कि पिछले 10 वर्षो से विभाग में कोई स्थानान्तरण नहीं हुआ। शिक्षकों को 60 से 70 किमी तक की दूरी तय कर विद्यालय जाना पड़ता है। रामनगर, रूधौली के अध्यापकों को परशुरामपुर, विक्रमजोत परसुरामपुर, व विक्रमजोत के अध्यापकों को बनकटी व रूधौली के विद्यालयों में नियुक्ति मिली है। महिला शिक्षक अपने छोटे बच्चों को साथ लेकर यह दूरी तय करने को मजबूर है।
जिला कोषाध्यक्ष दुर्गेश यादव ने कहा कि दूरी अधिक होने के कारण शिक्षकों को आये दिन मार्ग दुर्घटना का शिकार होना पड़ता है। अन्य विभागों में सरकार प्रति वर्ष स्थानान्तरण करती है किन्तु बेसिक शिक्षकों का स्थानान्तरण सरकार रोके हुये है। कहा कि जनपद के भीतर शिक्षकों का स्थानान्तरण एवं पारस्परिक स्थानान्तरण आवश्यक है। ज्ञापन सौंपने वालों में जनपदीय उपाध्यक्ष सुधीर तिवारी, शिव प्रकाश सिंह, राकेश सिंह, राजेश गिरी, प्रवीन श्रीवास्तव, सुरेश गौड़, अशोक यादव, देवनाथ, रवि प्रकाश सिंह, लालेन्द्र, सौरभ पाण्डेय, डा. प्रमोद सिंह, वृजेश यादव, पवन यादव, अशोक चौधरी, प्रताप नरायन, सन्तोष पाण्डेय, भृगुवंश मणि, नीरज सिंह आदि शामिल रहे।
जिला कोषाध्यक्ष दुर्गेश यादव ने कहा कि दूरी अधिक होने के कारण शिक्षकों को आये दिन मार्ग दुर्घटना का शिकार होना पड़ता है। अन्य विभागों में सरकार प्रति वर्ष स्थानान्तरण करती है किन्तु बेसिक शिक्षकों का स्थानान्तरण सरकार रोके हुये है। कहा कि जनपद के भीतर शिक्षकों का स्थानान्तरण एवं पारस्परिक स्थानान्तरण आवश्यक है। ज्ञापन सौंपने वालों में जनपदीय उपाध्यक्ष सुधीर तिवारी, शिव प्रकाश सिंह, राकेश सिंह, राजेश गिरी, प्रवीन श्रीवास्तव, सुरेश गौड़, अशोक यादव, देवनाथ, रवि प्रकाश सिंह, लालेन्द्र, सौरभ पाण्डेय, डा. प्रमोद सिंह, वृजेश यादव, पवन यादव, अशोक चौधरी, प्रताप नरायन, सन्तोष पाण्डेय, भृगुवंश मणि, नीरज सिंह आदि शामिल रहे।
Post a Comment