Header Ads

पहली सितंबर से खुलेंगे प्राइमरी स्कूल व्यवस्था सुनिश्चित करें अधिकारी

 पहली सितंबर से खुलेंगे प्राइमरी स्कूल व्यवस्था सुनिश्चित करें अधिकारी

आजमगढ़: कोरोना संक्रमण के कारण प्रभावित शिक्षा व्यवस्था अब फिर पटरी पर तेजी से लौटने लगी है। सरकार ने 23 अगस्त से जूनियर हाईस्कूलों में कक्षा छह से आठ तक की पढ़ाई शुरू करने की घोषणा के बाद एक सितंबर से कक्षा एक से पांच तक के सभी बोर्डों के प्राथमिक स्कूल खोलने का आदेश जारी कर दिया है। जिले पर भी सुव्यस्थित पठन-पाठन के लिए आदेश जारी किए गए हैं।

डीएम राजेश कुमार ने सभी प्राथमिक विद्यालयों का निरीक्षण कर व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश शिक्षा संबंधित विभाग के अधिकारियों को दिए हैं। कहाकि प्राथमिक विद्यालयों में समय से सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त कर ली जाएं।


कक्षा छह से आठ तक के विद्यालय 23 अगस्त और कक्षा एक से पांच तक के स्कूलों में शिक्षण कार्य पहली सितंबर से कराया जाना है। शासन से निर्देशित किया गया है कि कोविड प्रोटोकाल का अनुपालन करते हुए कार्रवाई की जाए।

कोई टिप्पणी नहीं