स्कूल खुलने का शिक्षकों ने किया विरोध
स्कूल खुलने का शिक्षकों ने किया विरोध
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रांतीय आह्वान पर स्थानीय अतर्रा में हिंदू इंटर कॉलेज की कॉलेज इकाई के शिक्षक तथा शिक्षक संघ के सदस्यों ने सरकार के निर्णय के विरोध में काली पट्टी बांधकर अपना विरोध दर्ज कराया।
कोविड-19 संक्रमण काल के उपरांत कॉलेज खुलने के समय प्रात: 8:00 बजे से सायं 4:30 बजे तक के निर्णय को शिक्षक चुनौती दे रहे हैं। उनके अनुसार सरकार का यह निर्णय ठीक नहीं है। शिक्षक संगठनों ने काली पट्टी बांधकर विरोध किया। प्रांतीय नेतृत्व के आह्वान पर 25 अगस्त को जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय में धरना-प्रदर्शन का निर्णय लिया है। इसी क्रम में एचआईसी के अध्यापकों ने भी काली पट्टी बांधकर सरकार का विरोध जताया। कार्यक्रम के दौरान जिला उपाध्यक्ष संतोष द्विवेदी, इकाई अध्यक्ष अरिमर्दन सिंह, इकाई मंत्री अशोक कुमार, राजेश कुमार पांडेय, रामधनी यादव, बाबूलाल विश्वकर्मा, सुरेश वर्मा, ओम प्रकाश यादव, राज नारायण त्रिपाठी, सीताराम, संदीप जैन, कपिल कुमार अग्निहोत्री आदि मौजूद रहे।
Post a Comment