Header Ads

PET परीक्षा 24 अगस्त 2021 विशेष, परीक्षा मे जाने से पहले करे ये काम

 PET परीक्षा 24 अगस्त 2021 विशेष, परीक्षा मे जाने से पहले करे ये काम



*✍🏻एडमिट कार्ड*
*✍🏻आधार कार्ड (मूल प्रति + फोटो स्टेट)*
*✍🏻2 फोटो (जिसके पीछे Pen 🖊️ द्वारा नाम और रोल नंबर लिखा हो)*
*✍🏻नीला या काला बाल पॉइंट पेन*
*✍🏻 प्रत्येक अभ्यर्थी को कोविड प्रोटोकॉल का पालन करना अनिवार्य है। मास्क पहनना आवश्यक है और सैनिटाइजर साथ ले जा सकते हैं*
*✍🏻 परीक्षा केंद्र का कोड एडमिट कार्ड देख कर नहीं भरना है बल्कि आपको परीक्षा केंद्र में ही कोड बताया जाएगा जो कि 4 अंक का होगा..... (खुद से भरने की जल्दबाजी कदापि न करें)*
*✍🏻OMR में जहां आपका नाम लिखने का कॉलम बना होगा वहां आपको केवल हिंदी भाषा में ही नाम लिखना है अन्य किसी भाषा में मान्य नहीं होगा*
*✍🏻 परीक्षा प्रारंभ होने के 2 घंटे पूर्व परीक्षा केंद्र के मुख्य द्वार पर पहुंचना अनिवार्य है, परीक्षा प्रारंभ होने से आधा घंटा पूर्व परीक्षा केंद्र का मुख्य द्वार बंद कर दिया जाएगा और अभ्यर्थी किसी भी दशा में प्रवेश नहीं दिया जाएगा*
*✍🏻 अभ्यर्थी किसी भी प्रकार का मोबाइल फोन, आईपैड, पेनड्राइव या किसी प्रकार की हाथ की घड़ी, कोई भी इलेक्ट्रॉनिक सामान अंदर नहीं ले जा सकते हैं।*
*✍🏻 इस परीक्षा में ऋणात्मक अंको का प्रावधान है व प्रत्येक गलत उत्तर पर या एक से अधिक विकल्प चुनने पर ¼ अंक की कटौती की जायेगी*

*_✍🏻सभी साथियों को परीक्षा की अग्रिम शुभकामनाएं_*
_*All the best 👍🏻*_

कोई टिप्पणी नहीं