TGT 2021मामले पर शिक्षा चयन बोर्ड पर अभ्यर्थियों का हंगामा, अभ्यर्थियों की मांग है कि ऑनलाइन आपत्ति दर्ज करने की तिथि बढ़ाई जाए
TGT 2021मामले पर शिक्षा चयन बोर्ड पर अभ्यर्थियों का हंगामा, अभ्यर्थियों की मांग है कि ऑनलाइन आपत्ति दर्ज करने की तिथि बढ़ाई जाए
प्रयागराज | उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड पर शुक्रवार दोपहर टीजीटी 2021 के अभ्यर्थियों ने जमकर हंगामा किया। दर्जनों की संख्या में चयन बोर्ड पर पहुंचे अभ्यर्थी आयोग की वेबसाइट न चलने से नाराज थे। उनका आरोप था कि वेबसाइट न चलने से वे उत्तरमाला पर अपनी ऑनलाइन आपत्ति नहीं दर्ज कर पा रहे हैं।
चयन बोर्ड की ओर से किसी जिम्मेदार के बातचीत के लिए आगे न आने पर अभ्यर्थियों ने सड़क जाम करने का प्रयास किया लेकिन तब कर्नलगंज पुलिस मौके पर पहुंच गई।पुलिस ने किसी तरह अभ्यर्थियों को शांत कराया। इसके बाद पुलिस ने चयन बोर्ड के अफसरों से बात की और आश्वासन दिया कि वेबसाइट की कमी को जल्द दूर कर दिया जाएगा। तब जाकर अभ्यर्थी शांत हुए। अभ्यर्थियों का आरोप है कि प्रदर्शन के कुछ देर बाद तो वेबसाइट चली लेकिन फिर उसके बाद बंद हो गई। अभ्यर्थियों ने मांग की है कि चयन बोर्ड आपत्ति दर्ज कराने की तिथि बढ़ाए या गलत जवाब को सही करे
Post a Comment