12 राज्यों में स्कूल खुलते ही बच्चों में बढ़ गई संक्रमण दर
12 राज्यों में स्कूल खुलते ही बच्चों में बढ़ गई संक्रमण दर
नई दिल्ली। महामारी के दूसरी लहर के फिर बाद स्कूल खुलने शुरू हो चुके हैं। बच्चे, अभिभावक और शिक्षकों में इसे लेकर खुशी है लेकिन 12 राज्यों में स्कूल खुलने के बाद से बच्चों में कोरोना की संक्रमण दर भी बढ़ी है। इनमें से पंजाब और बिहार समेत छह राज्य ऐसे हैं जहां संक्रमित बच्चों की संख्या में एक फीसदी से अधिक बढ़ोतरी हुई है।
चिंतित स्वास्थ्य मंत्रालय ने राज्यों को एक बार फिर सख्त कोविड नियमों का पालन करने के लिए निर्देश जारी किए हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय से मिली जानकारी के अनुसार देश के कुछ राज्यों में स्कूल खोले करीब एक महीना बीत चुका है। इनमें पंजाब सबसे ऊपर है क्योंकि वहां सबसे पहले स्कूलों को शुरू किया गया। इसके बाद बिहार में बीते 15 अगस्त के बाद स्कूल शुरू हुए। पिछले दो महीने की तुलना करने पर यह देखने को मिला है कि 17 वर्ष तक की आयु के बच्चों में संक्रमण दर में इजाफा हुआ है।
Post a Comment