13 सितम्बर से खुलेंगे प्री-स्कूल
13 सितम्बर से खुलेंगे प्री-स्कूल
लखनऊ। अनएडेड प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन उत्तर प्रदेश एवं प्री स्कूल्स एसोसिएशन के द्वारा आम सहमति से निर्णय लिया गया है कि प्रीस्कूल्स यानी नर्सरी, लोअर केजी, एंड अपर केजी की कक्षाओं का संचालन 13 सितंबर से अभिभावकों की सहमति के आधार पर किया जाएगा। अनएडेड प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन के अध्यक्ष अनिल अग्रवाल, प्री स्कूल एसोसिएशन अध्यक्ष अनूप अग्रवाल ने बताया कि बेसिक शिक्षा विभाग कक्षा 1 से 8 तक आदेश जारी करता है। कभी भी प्रीस्कूल्स के लिए कोई भी आदेश अलग से नहीं आया। इसके मद्देनजर एसोसिएशन के सभी मेंबर्स द्वारा यह तय किया गया है कि अभिभावकों की सहमति के आधार पर इन कक्षाओं का विधिवत संचालन 13 सितंबर से प्रारंभ कर दिया जाएगा। बच्चों की सुरक्षा का विशेष ख्याल रखा जाएगा।
Post a Comment