Header Ads

1457 शिक्षक अनुपस्थित, अब सभी पर होगी कार्रवाई

 1457 शिक्षक अनुपस्थित, अब सभी पर होगी कार्रवाई

आगरा:-

जिलेभर में संचालित परिषदीय स्कूलों का शुक्रवार को निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान लगभग 1457 शिक्षक अनुपस्थित पाए गए। उनके खिलाफ कार्रवाई की संस्तुति की जा सकती है।


जानकारी के अनुसार शुक्रवार को ग्राम विकास अधिकारी और ग्राम पंचायत सचिवों की ओर से गांव में डेंगू और मलेरिया रोकथाम को लेकर अभियान चलाया गया। अभियान के दौरान ही सीडीओ ने समस्त ग्राम विकास अधिकारी और ग्राम पंचायत सचिवों को स्कूलों के निरीक्षण करने के निर्देश दिए। स्कूलों में लगभग 1457 शिक्षक अनुपस्थित पाए गए। ये सभी शिक्षक बिना किसी सूचना के ही अनुपस्थित थे।

मुख्य विकास अधिकारी ने खंदौली ब्लॉक नादऊ, हसनपुरा, उजरई सहित अन्य विद्यालयों का निरीक्षण किया। इनमें सभी शिक्षकों की उपस्थिति पाई गई। सभी को नोटिस दिया जाएगा।

कोई टिप्पणी नहीं