Header Ads

शिक्षकों के सम्मान में पांच से 17 सितंबर तक मनेगा शिक्षक पर्व, सात सितंबर को प्रधानमंत्री मोदी करेंगे शिक्षकों को संबोधित

 शिक्षकों के सम्मान में पांच से 17 सितंबर तक मनेगा शिक्षक पर्व, सात सितंबर को प्रधानमंत्री मोदी करेंगे शिक्षकों को संबोधित

राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी) के अमल सहित शिक्षा की गुणवत्ता को मजबूती देने में शिक्षकों के योगदान को देखते हुए शिक्षा मंत्रालय ने शिक्षकों के सम्मान में पांच से 17 सितंबर तक शिक्षक पर्व मनाने का फैसला लिया है। इस दौरान पांच सितंबर को राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार के लिए ' चयनित देशभर के 44 सर्वश्रेष्ठ शिक्षकों को राष्ट्रपति सम्मानित करेंगे। सात सितंबर को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी देशभर के शिक्षकों को संबोधित करेंगे। कोरोना संक्रमण के खतरे को देखते हुए दोनों ही आयोजन वर्चुअल होंगे।


शिक्षा मंत्रालय के अतिरिक्त सचिव (स्कूली शिक्षा) संतोष कुमार सारंगी, संयुक्त सचिव आरसी मीणा और संयुक्त सचिव विपिन कुमार ने गुरुवार को पत्रकारों से चर्चा में यह जानकारी दी। सारंगी ने बताया कि सात सितंबर को प्रधानमंत्री स्कूली शिक्षा से जुड़ी पांच नई पहलों का शुभारंभ भी करेंगे। इसमें 10 हजार शब्दों का सांकेतिक भाषा शब्द कोष, नेत्रहीनों के लिए टाकिंग बुक्स, सीबीएसई का स्कूल क्वालिटी एसेसमेंट एंड एक्रीडिएशन फ्रेमवर्क, निपुण भारत के तहत निष्ठा टीचर्स ट्रेनिंग प्रोग्राम आदि शामिल हैं। इस मौके पर शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान और शिक्षा मंत्रालय से जुड़े राज्यमंत्री भी मौजूद होंगे। एक सवाल के जवाब में संयुक्त सचिव मीणा ने बताया कि राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार के लिए शिक्षकों का चयन एक पांच सदस्यीय राष्ट्रीय ज्यूरी द्वारा किया गया है। इसके अध्यक्ष शिक्षा मंत्रालय के पूर्व शिक्षा सचिव होते हैं।

कोई टिप्पणी नहीं