Header Ads

जाली मार्कशीट गैंग के तीन गिरफ्तार, 25 हजार में फेल छात्रों के लिए तैयार करते थे नकली मार्कशीट

 जाली मार्कशीट गैंग के तीन गिरफ्तार, 25 हजार में फेल छात्रों के लिए तैयार करते थे नकली मार्कशीट

परीक्षाओं में फेल छात्रों के लिए फर्जी मार्कशीट तैयार करने वाले गिरोह का चिनहट पुलिस ने शनिवार को खुलासा कर तीन लोगों को गिरफ्तार किया है।

आरोप है कि इस गिरोह के सदस्य हाईस्कूल में फेल छात्रों को इंटर में दाखिला दिलाने के लिए 25 हजार रुपये में जाली मार्कशीट तैयार करते थे।




● 25 हजार में फेल छात्रों के लिए तैयार करते थे नकली मार्कशीट
● 180 जाली मार्कशीट बरामद, हजार से ज्यादा अंकपत्र बनाए

इसी तरह इंटर में फेल छात्रों के लिए भी फर्जी मार्कशीट बनवाकर देते थे। नर्सिंग कोर्स से लेकर आईटीआई तक के अंकपत्र बनाने का भी फर्जीवाड़ा चल रहा था। आरोपियों के पास से 180 फर्जी मार्कशीट बरामद हुईं।

एडीसीपी पूर्वी सैयद कासिम आब्दी के मुताबिक चिनहट तिराहे के पास से शनिवार को कार सवार तीन लोगों को पकड़ा गया। उनकी पहचान मथुरा वृंदावन निवासी मनीष प्रताप सिंह, अमित सिसौदिया और नोएडा निवासी गोविंद अग्रवाल के तौर पर हुई। मनीष ने बताया कि वह राष्ट्रीय मुक्त विद्यालय चलाता है।

कोई टिप्पणी नहीं