Header Ads

30 सितंबर को एसएससी देगा बड़ी सौगात, भर्ती परीक्षाओं की तारीख घोषित

 30 सितंबर को एसएससी देगा बड़ी सौगात, भर्ती परीक्षाओं की तारीख घोषित

प्रयागराज : कोरोना संक्रमण की स्थिति नियंत्रित होने पर कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) ने काम की रफ्तार तेज कर दी है। भर्ती परीक्षाएं कराने के साथ उसके परिणाम तेजी से जारी किए जाएंगे। अभ्यर्थियों को बड़ी सौगात देने के लिए 30 सितंबर को तीन भर्ती परीक्षाओं का परिणाम जारी किया जाएगा। कम्बाइंड हायर सेकेंड्री (10+2) लेवल परीक्षा-2018 का अंतिम परिणाम 30 सितंबर को जारी होगा। इसके अलावा कम्बाइंड हायर सेकेंड्री (10+2) लेवल परीक्षा-2019 टियर-2 व सब-इंस्पेक्टर दिल्ली पुलिस और सीएपीएफएस परीक्षा-2020 का परिणाम भी 30 सितंबर को जारी किया जाएगा।


कोरोना संक्रमण के कारण कर्मचारी चयन आयोग का काम रुक जाने से भर्ती परीक्षाएं व अन्य कार्य रुक गए थे। जिन्हें अब तेजी से पूरा किया जा रहा है। ट्रांसलेटर परीक्षा-2020 का अंतिम परिणाम व कांस्टेबल दिल्ली पुलिस परीक्षा-2020 का परिणाम 31 अक्टूबर को जारी किया जाएगा। इसी प्रकार 30 नवंबर को कम्बाइंड हायर सेकेंड्री (10+2) लेवल परीक्षा-2020 टियर-1 व जूनियर इंजीनियर परीक्षा-2019 पेपर-2 का परिणाम जारी होगा। कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल परीक्षा-2020 टियर-1 का परिणाम 31 दिसंबर को जारी किया जाएगा।

भर्ती परीक्षाओं की तारीख घोषित : कर्मचारी चयन आयोग ने अलग-अलग भर्ती परीक्षाओं की तारीख तय कर दी है। इसके तहत कम्बांइड हायर सेकेंड्री लेवल परीक्षा-2019 का स्किल टेस्ट तीन नवंबर को लिया जाएगा। वहीं, आठ नवंबर को सब-इंस्पेक्टर दिल्ली पुलिस और सीएपीएफ परीक्षा-2020 पेपर-2 का आयोजन होगा। इसके बाद 11 से 15 नवंबर तक स्टेनोग्राफर ग्रेड सी और डी परीक्षा-2020 चलेगी। कांस्टेबल सीएपीएफएस, एनआइए, एसएसएफ, और राइफलमैन असम राइफल्स परीक्षा-2021 का आयोजन 16 नवंबर से 15 दिसंबर तक होगा।

कोई टिप्पणी नहीं